ग़ाज़ियाबाद मुरादनगर शमसान घाट में आपराधिक लापरवाही और भ्रष्टाचार

ग़ाज़ियाबाद मुरादनगर श्मसान घाट पर नवनिर्मित गलियारे की छत ढहने से पचीस लोगों की दर्दनाक मौत आपराधिक लापरवाही भ्रष्टाचार और कुप्रशासन का परिणाम लगता है . इसे हादसा या दुर्घटना कहना ग़लत होगा . 

हादसे से पीड़ित परिवारों और मुरादनगर स्थानीय जनता ने धरना , प्रदर्शन और सड़क जामकर अपना ग़ुस्सा प्रकट किया है.

ग़ाज़ियाबाद मुरादनगर पुलिस ने तीन लोगों- नगर निकाय की ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष को गिरफ़्तार कर लिया है. एफ आई आर में निम्नलिखित आरोपों में मुक़दमा क़ायम हुआ है.

गैर इरादतन हत्या , ग़बन और बदनीयती

आईपीसी धारा 304 : गैर इरादतन हत्या 

आईपीसी धारा 337 :  किसी व्यक्ति को खतरा पहुंचाने वाला कार्य करना 

आईपीसी धारा 338 – किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाली चोट पहुंचाने वाला कार्य करना। 

आईपीसी धारा 409 – धन का गबन व सरकारी कर्मचारी द्वारा विश्वास का आपराधिक हनन 

आईपीसी धारा 427 : बुरी मंशा, जिससे आर्थिक नुकसान हो।

ग़ाज़ियाबाद मुरादनगर श्मशान घाट में 55 लाख की लागत से गलियारे का निर्माण हुआ था .

करीब पंद्रह दिन पहले ही इसे जनता के लिए खोला गया था। 

स्पष्ट है कि इसके निर्माण में घोर आपराधिक लापरवाही और भ्रष्टाचार हुआ . 

https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/ghaziabad/muradnagar-shamshan-hadsa-people-who-have-lost-their-own-in-mishap/articleshow/80092083.cms

उत्तर प्रदेश में नगरीय निकायों की केंद्रीयकृत व्यवस्था है और सारा नियंत्रण राजधानी लखनऊ से होता है . 

इसलिए ग़ाज़ियाबाद मुरादनगर श्मसान घाट निर्माण में कथित भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही की ज़िम्मेदारी भी ऊपर तक आयेगी .

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तात्कालिक राहत सहायता का ऐलान किया है . लेकिन बेवजह अकाल मृत्यु का शिकार लोगों के परिजन इससे संतुष्ट नहीं है .

सरकार को ग़ाज़ियाबाद श्मसान घाट गलियारे में दबकर मारे गए इन परिवारों के भरण पोषण की पूरी ज़िम्मेदारी लेनी होगी . साथ ही आपराधिक लापरवाही और भ्रष्टाचार के लिए ज़िम्मेदार लोगों को यथाशीघ्र ऐसा दंड दिलवाना होगा , जिससे औरों को भी सबक़ मिले . 

राम दत्त त्रिपाठी 

रामदत्त त्रिपाठी
राम दत्त त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार

The post ग़ाज़ियाबाद मुरादनगर शमसान घाट में आपराधिक लापरवाही और भ्रष्टाचार appeared first on Media Swaraj | मीडिया स्वराज.