बेरोज़गारों और विपक्ष के दबाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने अचानक सरकारी भर्ती खोल दी है.
अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में पाँच लाख से अधिक सरकारी पद ख़ाली है.
प्रधानमंत्री के जन्म दिन सत्रह सितम्बर को विपक्ष समर्थित संगठनों ने राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस मनाया.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और विपक्षी समाजवादी पार्टी ने इसे सक्रिय समर्थन दिया.
उसके तत्काल बाद मुख्यमंत्री योगी ने सभी विभागों को तीन महीने के अंदर भर्ती शुरू करने और छह महीने में नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश दिए.
सुनिए पूरी चर्चा.शामिल हैं पत्रकार राम दत्त त्रिपाठी, अम्बरीश कुमार और वीरेंद्र नाथ भट्ट.
कृपया इसे भी पढ़ें : https://mediaswaraj.com/decentralisation_panchaytiraj_unemployment/
The post बेरोज़गारों और विपक्ष के दबाव में मुख्यमंत्री योगी ने शुरू की उत्तर प्रदेश में सरकारी भर्ती appeared first on Media Swaraj | मीडिया स्वराज.
Ram Dutt Tripathi Journalist & Legal Consultant