श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक पर अदालत ने मंजूर की याचिका

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक़ के मामले में मथुरा की अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है।

जिला जज मथुरा की अदालत ने सुन्नी वक्फ बोर्ड समेत सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

सम सामयिक चर्चा के इस शो में बीबीसी के पूर्व संवाददाता राम दत्त त्रिपाठी से बात कर रहे हैं दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार हरजिंदर।

https://www.youtube.com/watch?v=JRZnY4QjU7o&feature=youtu.be

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर की गई अपील ज़िला अदालत ने शुक्रवार को मंजूर कर ली।

अपील में 13.37 एकड़ जमीन पर दावा करते हुए मालिकाना हक मांगा गया है।

‘भगवान श्रीकृष्ण विराजमान’ की ओर से वादी अधिवक्ताओं ने न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखा।

अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी।

Related Images:

[See image gallery at mediaswaraj.com]

The post श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक पर अदालत ने मंजूर की याचिका appeared first on Media Swaraj | मीडिया स्वराज.