राहुल गांधी ने आज अर्नब गोस्वामी की WhatsApp chats , देश की सुरक्षा और कृषि क़ानूनों को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया.
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन कृषि क़ानूनों से कृषि क्षेत्र पर तीन-चार पूंजीपतियों का क़ब्ज़ा हो जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा कि दूसरे आर्थिक क्षेत्रों में बस कुछ ही लोगों का क़ब्ज़ा होता जा रहा है जो प्रधानमंत्री के क़रीबी लोग हैं.
राहुल गांधी ने पत्रकार अरनब गोस्वामी के बहुचर्चित WhatsApp Chat को एक आपराधिक मामला बताते हुए कहा कि यह देश की सरकश से जुड़ा मामला है.
राहुल गांधी ने कहा कि बाला कोट हमें की जानकारी सरकार के केवल चार पाँच शीर्ष लोगों को थी, जिन्होंने इसे अर्नब गोस्वामी को लीक किया. मामले की जाँच कराकर दोषियों को जेल भेजना चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा, ‘वह नरेंद्र मोदी या किसी और से नहीं डरते.’
सुनिए एक विश्लेषण
Related Images:
[See image gallery at mediaswaraj.com]
The post राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला appeared first on Media Swaraj | मीडिया स्वराज.
Ram Dutt Tripathi Journalist & Legal Consultant