गंदगी पर चला चालान का डंडा

राह चलते या अपने घर की सफ़ाई कर सड़कों और गलियों में कूड़ा फैलाना अगर आपकी आदत है तो इससे तौबा कर लें.

शहरों को साफ रखने की मुहिम के चलते में लखनऊ नगर निगम अधिकारियों ने गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालान करके जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है.

भारत के शहरों में कहीं भी कूड़ा कचरा फेंकना आम बात है लेकिन अब प्रशासन इसके खिलाफ़ कमर कसता नज़र आ रहा है.

अधिकारियों का कहना है कि अब तक इस अभियान का सकारात्मक असर रहा है.

‘नगर निगम अधिनियम’ में गंदगी फैलाने वालों के ख़िलाफ कानूनी कार्यवाही का प्राविधान तो पहले से है, लेकिन इसके तहत चालान करके जुर्माना लगाने का अभियान पिछले दिनों शुरू किया गया है.

 

Read more here- https://www.bbc.com/hindi/india/2010/11/101115_rdtgarbage_lkwfine_pa.shtml