रामदत्त त्रिपाठी को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार मिला है. बीबीसी के उत्तर प्रदेश संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी को पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया है.
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने साहित्य, कला, विज्ञान के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए भी पुरस्कारों की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान विदेश में हिंदी के प्रसार में योगदान के लिए भी पुरस्कार देती है.
जाने-माने हिंदी साहित्यकार और आलोचक नामवर सिंह को भारत-भारती सम्मान दिया गया है. जबकि प्रोफ़ेसर रमेश कुन्तल मेघ को लोहिया साहित्य सम्मान मिला है.
डॉक्टर विवेकी राय को महात्मा गांधी सम्मान और डॉक्टर रामचंद्र तिवारी को हिंदी गौरव सम्मान से नवाज़ा गया है.
पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए बीबीसी हिंदी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अलावा दैनिक जागरण समूह और हिंदी आउटलुक के संपादक आलोक मेहता को भी सम्मानित किया गया है.
दैनिक जागरण समूह को बालकृष्ण भट्ट पुरस्कार मिला है जबकि आलोक मेहता पत्रकारिता भूषण पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं.
प्रवासी भारतीय हिंदी भूषण सम्मान मिला है ब्रिटेन के डॉक्टर कृष्ण कुमार को. जबकि हिंदी विदेश प्रसार सम्मान अनूप भार्गव और वॉयस ऑफ़ अमेरिका के डॉक्टर जगदीश सरीन मिला है.