‘मीडिया स्वराज’ नाम से एक नयी वेब साइट शीघ्र ही लॉंच होने वाली है.
वरिष्ठ पत्रकार राम दत्त त्रिपाठी ने बताया कि यह वेब साइट जन हित को समर्पित होगी . इसका संचालन भी जन सहयोग से होगा .
श्री त्रिपाठी ने कहा कि इसे जनोपयोगी बनाने में सबका सहयोग चाहिए.
आप अपने आसपास की सामाजिक , राजनीतिक, आर्थिक , आध्यात्मिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक , खेल कूद गतिविधियों की संक्षिप्त रपट अथवा मौलिक कविता , लघु कथा , हास्य व्यंग्य, फ़ोटो , वीडियो और कार्टून भेज सकते हैं .
रोज़मर्रा की राजनीतिक बयानबाज़ी , शिकवा शिकायत , और आपराधिक घटनाओं पर आधारित सामग्री की आवश्यकता नहीं है .
इन दिनों अधिकॉंश लोग स्मार्ट फ़ोन पर ही देखते , सुनते और पढ़ते हैं .
इसलिए सामग्री बहुत संक्षिप्त और वाक्य छोटे होने चाहिए. भेजने से पहले ठीक से पढ़कर संशोधित कर लें और अनावश्यक शब्द , विशेषण आदि हटा दें .
भाषा संतुलित , विधि सम्मत एवं मर्यादित हो. न भड़काने वाली हो न अपमानजनक .
वेबसाइट दुनिया भर में कहीं भी पढ़ी जा सकती है , इसलिए बिलकुल ऐसे लोकल शब्द या मुहावरे इस्तेमाल न करें जो दूसरी जगह के लोग समझें .
कृपया यूनिकोड फ़ॉण्ट में टाइप की हुई सामग्री ही भेजें .
विषय से संबंधित दो तीन फ़ोटो के अलावा अपना प्रोफ़ाइल फ़ोटो भी भेजें .
हर फ़ोटो फ़ाइल चार एम बी से कम रहे . वीडियो भी छोटे हों .
सामग्री मौलिक होनी चाहिए.
किसी का कॉपी राइट न हो .
सामग्री जनहित में और सामाजिक सद्भाव तथा लोकतंत्र को मज़बूत करने वाली हो .
श्री त्रिपाठी ने बताया कि वेबसाइट के लिए किसी से आर्थिक सहयोग नहीं लिया गया है .
इसलिए अभी पारिश्रमिक भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं .
उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे जब सक्षम होंगे तो मानदेय देने पर अवश्य विचार करेंगे .