गंगा जल में अधिक प्रदूषण से शुद्धीकरण क्षमता घट रही

सदियों से माना जाता है क़ि हिमालय में गोमुख से निकली  गंगा जी के जल में शुद्धीकरण की अद्भुत क्षमता है जो अन्य नदियों में नहीं है। लेकिन ऋषिकेश, हरिद्वार, कानपुर और प्रयाग में परीक्षण के बाद वैज्ञानिकों ने पाया की बहुत अधिक प्रदूषण से अब यह क्षमता काम हो रही है। सुनिए राम दत्त त्रिपाठी की विशेष रिपोर्ट।