ऐसे बढ़ी कहानी महाकुंभ में दसियों लाख ने लगाई डुबकी

14 जनवरी 2013 15:11 IST
रिपोर्टर:
दिव्या आर्य, विधांशु कुमार, अशोक कुमार

प्रयाग महाकुंभ से लाइव अपडेट के साथ बीबीसी हिंदी की टीम हाज़िर है. मैं हूँ पंकज प्रियदर्शी. मेरे साथ हैं अरविंद छाबड़ा और समीरात्मज मिश्र.

रविवार, 13 जनवरी 2013 15:55:47 IST
इलाहाबाद से आपके लिए ताज़ा अपडेट लेकर आएँगे बीबीसी संवाददाता सुशील झा, रामदत्त त्रिपाठी, गीता पांडेय और मोहनलाल शर्मा.

रविवार, 13 जनवरी 2013 15:56:31 IST

बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी बता रहे हैं कैसे गंगा और मैली हो रही है

गंगा में स्नान तो दूर आचमन तक मुश्किल
रविवार, 13 जनवरी 2013 16:00:46 IST
इस बार कुंभ मेला कुल 55 दिनों तक चलेगा. मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी को पहला स्नान होगा.

रविवार, 13 जनवरी 2013 16:02:14 IST
कुंभ में आप देख सकते हो भारतीय संस्कृति की पूरी झलक

रविवार, 13 जनवरी 2013 16:05:35 IST – संजीव यादव – फ़ेसबुक
दस फरवरी को आमावस्या है जो कि सबसे प्रमुख स्नानपर्व है. इस पर्व पर करीब तीन करोड़ लोगों के संगम क्षेत्र में पहुंचने की उम्मीद है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 16:11:14 IST

बीबीसी हिंदी के संवाददाता सुशील झा इलाहाबाद संगम क्षेत्र में मौजूद हैं

रविवार, 13 जनवरी 2013 16:11:31 IST
वाकई यह सपनों के भारत का एक नज़ारा है

रविवार, 13 जनवरी 2013 16:12:53 IST – ललित झा – फ़ेसबुक
वैदिक काल से आस्था का समुद्र यहाँ उमड़ता रहा है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 16:19:19 IST – धीरज पंडित – फ़ेसबुक
सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए गए हैं ताकि किसी तरह की कोई भी अनहोनी न होने पाए.

रविवार, 13 जनवरी 2013 16:22:03 IST
ढाई हजार एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में फैले इस मेले के आयोजन पर 1200 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 16:24:51 IST
बहुत बढिया इंतज़ाम हैं. ऐसा पहले कहीं नहीं देखा

रविवार, 13 जनवरी 2013 16:26:34 IST – @LMAATHUR – ट्विटर

जहां आस्था का किनारा किसी ख़ास धर्म से नहीं जुड़ता, जहां मुसलमान भी लिखते हैं राम का नाम क्या उसे ही कुंभ कहते हैं? पढ़िए कुंभ से ये ख़ास रिपोर्ट.

अल्लाह की मर्जी है कि भगवान राम हमें रोटी दें..
रविवार, 13 जनवरी 2013 16:33:05 IST

लोग कुंभ मेला क्यों आते हैं? बीबीसी संवाददाता गीता पांडे की ये रिपोर्ट पर आप बीबीसी इंडिया की वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हैं.

http://www.bbc.co.uk/news/world-asia-india-20982151

रविवार, 13 जनवरी 2013 16:36:30 IST
मेले में पास के बिना गाड़ी लाने की इजाज़त नहीं. पुलिस सबसे कोई गांड़ी न लाने के लिए कह रही है

रविवार, 13 जनवरी 2013 16:36:39 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर – @@sushiljadu
उद्योगों को चाहिए कि वो नदियों के पानी को प्रदूषित न करें

रविवार, 13 जनवरी 2013 16:45:35 IST – लक्ष्मी तिवारी – फ़ेसबुक
मेले के दौरान कोई बीमार हो तो तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए अस्थाई अस्पतालों के अलावा 222 डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं और 120 एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 16:45:41 IST
कुंभ मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए नियमित बस सेवाओं के अलावा साढ़े तीन हजार से भी ज़्यादा विशेष बसें चलाई गई हैं.

रविवार, 13 जनवरी 2013 16:47:30 IST
फेसबुक के अकाउंट वाले एक बाबा का कहना है कि इंटरनेट के ज़माने में आपको सोशल मीडिया पर होना ज़रुरी है

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:01:21 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर – @@sushiljadu
पूरे मेला क्षेत्र को बिजली मुहैया कराने के लिए 770 किमी लंबी बिजली की लाइन तैयार की गई है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:02:51 IST
संगम में पहले इलाहाबाद के लोग ही जुटे हैं क्योंकि वो जानते हैं कि शाम तक भीड़ हो जाएगी

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:04:48 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता – फ़ेसबुक
राज्य मंत्री आज़म खान कुंभ मेले की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:05:22 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से – ट्विटर – @@Ramduttbbc
120 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी.

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:06:27 IST

बीबीसी हिंदी संवाददाता मोहनलाल शर्मा भी ख़ास रिपोर्ट के लिए इलाहाबाद में मौजूद हैं.

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:07:55 IST
यह सदी का दूसरा महाकुंभ है. संतों का कहना है कि गंगा नदी ने इस बार प्रयाग में पश्चिम वाहिनी होकर पूर्ण कुंभ के लिए एक अनोखा संयोग बनाया है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:10:55 IST
मेले में करीब तीस हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं जिनमें अर्धसैनिक बलों और पीएसी की 72 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा आपदा नियंत्रण बल की दो कंपनियां और तीस पुलिस स्टेशन भी बनाए गए हैं.

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:11:01 IST

इलाहाबाद में संगम तट पर ये विज्ञापन. हमारे संवाददाता सुशील झा ने भेजी है ये तस्वीर

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:11:41 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर – @@sushiljadu
कुंभ के दौरान करोड़ों लोगों के आने की उम्मीद है, पता नहीं वहाँ कितने फोटोग्राफर मौजूद होंगे.

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:17:35 IST – @ramaamultimedia – ट्विटर
सबसे बड़े धार्मिक जमाव के लिए तैयारियां पूरी

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:19:23 IST – @KamalNath10 – ट्विटर
कुंभ मेला कुंभ मेले में जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगे मिलेंगे. इनमें बहुत से ऐसे भी होते हैं जो बरबस लोगों को अपनी ओर खींचते हैं. बीबीसी संवाददाता सुशील झा ने ऐसे ही कुछ बैनरों की तस्वीर भेजी है.

कुंभ में लोग आएं, मक्खी-मच्छर नहीं
रविवार, 13 जनवरी 2013 17:31:12 IST
पुलिस प्रमुख आरकेएस राठौड़ का कहना है कि लगभग 30 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. पहले दिन 10 लाख के गंगा में स्नान करने की उम्मीद

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:31:18 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से – ट्विटर – @‏Ramduttbbc
लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए मेला क्षेत्र में 35000 शौचालय भी बनाए गए हैं.

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:31:23 IST
कुंभ की निगरानी कर रहे पुलिस प्रमुख का कहना है कि सारी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:39:32 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से – ट्विटर – @Ramduttbbc

दो महाकुंभ देख चुके मार्क टली की निगाह में क्या है कुंभ का महत्व और किस तरह उमड़ता है यहां आस्था का सैलाब.

मार्क टली का ये ख़ास अनुभव आप अंग्रेज़ी में भी पढ़ सकते हैं.

http://www.bbc.co.uk/news/world-asia-india-20778818

काँटों के बिस्तर पर अमृत की बूँदें
रविवार, 13 जनवरी 2013 17:39:38 IST
महाकुंभ में करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाते हैं लेकिन गंगा और यमुना नदियों में प्रदूषण को लेकर लोगों में बेहद नाराज़गी रहती है. हालांकि इस क्षेत्र में नदियों में साफ-सफाई रहे, इसकी प्रशासन की ओर से काफी कोशिशें की गई हैं

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:39:45 IST
कल के स्नान के लिए लोगों की भारी भीड़ का आना शुरू हो गया है

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:42:26 IST – @vivekrajindia – ट्विटर
महाकुंभ में तमाम विदेशी साधु संत भी आते हैं जो लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र होते हैं

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:47:17 IST

तकनीक के ज़माने में ये बाबा फेसबुक से कैसे पीछे रहते. हमारे सहयोगी सुशील झा के साथ गपियाते ‘फेसबुक बाबा’

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:48:47 IST
संगम क्षेत्र में मौजूद बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा बता रहे हैं कल तक मेले में किसी के गायब होने के सामचार नही सुनाई दे रहे थे, पर आज लाउडस्पीकर बार-बार उद्घोषणा कर रहे हैं कि कोई महिला बिछुड़ गई है

रविवार, 13 जनवरी 2013 17:57:06 IST
बीबीसी संवाददाता मोहन लाल शर्मा का कहना है कि शाम होते ही कड़ाके की सर्दी का असर दिखने लगा है लेकिन स्नान करने वालों के जोश में कोई कमी नहीं है

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:03:35 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक
क्या आप कुंभ मेले में जा रहे हैं? आप हमें अपनी कहानियाँ अंग्रेज़ी में भेज सकते हैं. साथ ही तस्वीरें और वीडियो भी भेज सकते हैं. ट्विटर पर #bbckumbh के साथ आप हमें अपनी सामग्री भेज सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए ये लिंक मौजूद है. http://bbc.in/UiyVVi

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:04:17 IST

बीबीसी संवाददाता गीता पांडे भी महाकुंभ की रिपोर्टिंग के लिए इलाहाबाद में मौजूद हैं.

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:07:43 IST
इलाहाबाद में संगम तट पर ठंड का कोई असर नहीं. हर तरफ भरपूर ऊर्जा है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:09:20 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से – ट्विटर – @Ramduttbbc
संगम तट पर साधुओं का बड़ी संख्या में आना जारी है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:10:59 IST – @vivekrajindia – ट्विटर
संगम की ओर आने वाली सभी सड़कों पर भारी भीड़ है. कल सुबह के स्नान को देखते हुए भारी भीड़ की संभावना.

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:14:59 IST – गीता पांडे , बीबीसी संवाददाता, दिल्ली – ट्विटर – @@geetapandey
कुंभ परिसर में जैसे शाम हो रही है़ पुलिस भी चौकस होती जा रही है़ गाडियां प्रवेश नहीं कर सकतीं. जगह-जगह पुलिस निगरानी कर रही है. सोमवार को मकर संक्रांति है और इस दिन महाकुंभ का पहला स्नान है

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:18:41 IST
सुशील झा का ब्लॉग: आस्था है या संस्कृति

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:18:46 IST
भारतीय जनता को मूर्ख और अंधविश्वासी बनाने का अच्छा कारखाना है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:22:11 IST – गणेश बर्नवाल – फ़ेसबुक

बीबीसी संवाददाता सुशील झा पहुँच गए हैं संगम तट पर

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:27:57 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर
कुंभ मेले में नागा साधु लोगों के आकर्षण के खास केंद्र होते हैं. नागा लोग विभिन्न पर्वों पर शाही स्नान के लिए निकलते हैं. यानी हाथियों और ढोल नगाड़ों के साथ समूह में स्नान के लिए जाते हैं.

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:33:30 IST

संगम तट से ये तस्वीर भेजी है बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी ने

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:41:04 IST
हज़ारों की संख्या में तीर्थयात्री खुले आसमान के नीचे अपना आशियाना बनाए हुए हैं. खाना बनाने के लिए चूल्हे जलना शुरू हो गए हैं.

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:43:10 IST – @geetapandey – ट्विटर
धर्म और संस्कृति पर कुंभ में पहले गंभीर चर्चाएँ होती थीं. अब तो खानापूरी भर है यह आस्थापर्व.

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:45:18 IST – मूलचंद्र गौतम – फ़ेसबुक
कुंभ

कुंभ में करोड़ों लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा से लेकर चिकित्सा तक के तमाम इंतज़ाम किए गए हैं. पढ़िए ये खास रिपोर्ट

इस बार कुंभ में कितने लगाएँगे डुबकी?
रविवार, 13 जनवरी 2013 18:50:23 IST
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी फेसबुक पर लिखते हैं कि पुलिस के अनुसार मकर संक्रांति स्नान के लिए तीन मिलियन यानी तीस लाख लोग पहुँच चुके हैं. सोमवार शाम तक दस मिलियन यानी एक करोड लोगों के आने का अनुमान है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:54:18 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से – फ़ेसबुक

बीबीसी संवाददाता गीता पांडे को बाबाजी की ओर से ख़ास प्रसाद मिला.

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:56:08 IST
गाजे बाजे के साथ निकलते हैं साधु संतों के जुलूस

रविवार, 13 जनवरी 2013 18:57:53 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से – ट्विटर – @Ramduttbbc
संगम क्षेत्र से बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा फेस बुक पर लिखते हैं कि कुंभ नगरी अँधेरे में समाती जा रही है, कोहरा भी बढ़ रहा है, झुंड नाचते गाते आगे बढ़ रहे है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 19:03:00 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक
महाकुंभ में मौजूद एक बाबा का नाम है रसिया बाबा. रोचक किंतु सत्य.

रविवार, 13 जनवरी 2013 19:04:23 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर – @sushiljadu
मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के शिविर में दक्षिण भारत से आया एक समूह पूजा अर्चना कर रहा है. वैदिक रीति रिवाजो से. मोहन लाल शर्मा फेस बुक पर इसका ज़िक्र करना नहीं भूलते.

रविवार, 13 जनवरी 2013 19:10:22 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक

गंगा आरती की ये एक्सक्लूसिव तस्वीर भेजी है बीबीसी संवाददाता गीता पांडे ने.

रविवार, 13 जनवरी 2013 19:11:27 IST
जो कुंभ में शामिल होगा, वह सौभाग्य शाली होगा.

रविवार, 13 जनवरी 2013 19:21:40 IST – संजीव यादव – फ़ेसबुक
पूरी कुंभ नगरी रोशनी में सराबोर हो चुकी है. अखाड़ों के भव्य गेट झिलमिला रहे है और संगम तट पर बिजली के बल्बों की कतार की रोशनी, पानी में भव्य प्रभाव पैदा कर रही है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 19:21:45 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक
मन चंगा तो कठौती में गंगा.

रविवार, 13 जनवरी 2013 19:23:38 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से – ट्विटर – @ramduttbbc
बीबीसी संवाददाता सुशील झा फेसबुक पर लिखते हैं कि माहौल में कीर्तन गूंज रहे हैं. स्पीकरों पर खोया पाया. गरीब कंबल ओढ़ कर दुबक रहे हैं और हमारे जैसे पत्रकार सुबह के कवरेज की तैयारी में हैं. आस्था सामान नहीं बचाएगी, उसकी रखवाली भी करनी होगी.

रविवार, 13 जनवरी 2013 19:29:16 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक

संगम पर जुटी भीड़ के कारण इन भिखारियों को उम्मीद है कि इस बार उनकी झोली ज़रूर भरेगी. तस्वीर भेजी है बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी ने.

रविवार, 13 जनवरी 2013 19:30:51 IST
अभी अभी मुझे एक महिला मिली, वो अपने परिवार से बिछड़ गई थी. मैंने पुलिस वाले से उन्हें गुमशुदा लोगों के केंद्र में ले जाने को कहा. उम्मीद है कि जल्द ही उनका परिवार उन्हें मिल जाएगा.

रविवार, 13 जनवरी 2013 19:34:35 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक

फोटो खींचने के 10 रुपए लगते हैं. देवी-देवाताओं की पोशाक पहने इन बच्चों ने यही कहा बीबीसी संवाददाता गीता पांडे से.

रविवार, 13 जनवरी 2013 19:39:15 IST
ये मैने क्या देखा, एक वृद्ध व्यक्ति, तन पर कपड़ा नही, मैने पूछा ठंड नही लग रही, तो बोले ठंड उन्हें लगती है,जो कपड़े पहनते है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 19:39:48 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक
कुंभ क्षेत्र में मौजूद बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि क्षेत्र में लोगों के झुंड अलाव जलाने लगे हैं. ठंड का असर दिखने लगा है. लोग खुद को सेंक रहे हैं. रात भर ये इसी लकड़ी की आग के सहारे गर्मी लेते रहेंगे और फिर सबेरे-सबेरे मकर संक्रांति का स्नान होगा.

रविवार, 13 जनवरी 2013 19:57:51 IST
संगम तट पर तरह-तरह के विज्ञापनों की भरमार है, जिनमें पौराणिक देवी-देवताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल हुआ है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 19:59:59 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर – @sushiljadu
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा फेसबुक पर लिखते हैं कि काश कि पहले भी कभी कुंभ आया होता, जीवन का ये क्षण अविस्मरणीय है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 20:03:06 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक
मैंने आस्था को नहीं देखा है. पता नहीं वो कैसी दिखती है. आस्था हवाओं में महसूस होती है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 20:03:09 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा फेसबुक पर लिखते हैं कि आज ही जनता का ये आलम है तो न जाने कल क्या होगा. पूरा भारत यहाँ उमड़ पड़ा है. पिक्चर अभी बाकी है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 20:11:12 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक

महाकुंभ में डुबकी लगाने आए लोगों में सबको आशियाना नसीब नहीं. लेकिन खुले आसमान के नीचे तो जगह है ही. तस्वीर भेजी है बीबीसी संवाददाता गीता पांडे ने.

रविवार, 13 जनवरी 2013 20:11:19 IST
महाकुंभ में इस बार 14 एलोपैथिक अस्पताल, 12 होम्योपैथिक और 12 आयुर्वेदिक अस्पताल बनाए गए हैं. इसके अलावा दो सौ से ज्यादा डॉक्टरों की नियमित तैनाती भी गई है और 120 एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 20:13:52 IST
मोहन लाल शर्मा लिखते हैं कि कुंभ नगरी में आप पाएंगे कि आस्था, विश्वास संस्कृति की जड़ें भारतीयों में कितनी गहरी हैं. आधुनिकता में अध्यात्म का संगम अगर आपको देखना है तो यहाँ जरुर आएं.

रविवार, 13 जनवरी 2013 20:30:28 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक
संगम तट पर बड़ी संख्या में सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात हैं.

रविवार, 13 जनवरी 2013 20:40:53 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर – @sushiljadu
फेसबुक पर बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा लिखते हैं कि इतनी भीड़ में यहाँ एक दूसरे को पहचानना मुश्किल है, लेकिन पूरा कुंभ सिर्फ एक ही चेहरा पहचानता है और वो है- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

रविवार, 13 जनवरी 2013 20:41:59 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक
महाकुंभ में आस्था के दिव्य दर्शन तो होते ही हैं, अरबों रुपयों का व्यापार भी होता है. न सिर्फ खाने-पीने की दुकानें बल्कि होटल, रेल यात्रा, हवाई जहाज, बसें इत्यादि के जरिए करोड़ों रुपयों की कमाई होती है.

रविवार, 13 जनवरी 2013 20:59:02 IST

बीबीसी संवाददाता सुशील झा पुलिस अधिकारी नम्रिता अग्रवाल से बात की और उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में तैनात हैं.

रविवार, 13 जनवरी 2013 20:59:11 IST
इसके साथ ही आज के लिए महाकुंभ पर लाइव अपडेट समाप्त होता है. मुझे पंकज प्रियदर्शी को समीरात्मज मिश्र और अरविंद छाबड़ा के साथ अनुमति दीजिए. इलाहाबाद से पल-पल की अपडेट दे रहे थे बीबीसी संवाददाता सुशील झा, रामदत्त त्रिपाठी, गीता पांडे, मोहनलाल शर्मा और विवेक राज.

रविवार, 13 जनवरी 2013 21:07:59 IST
कल यानी सोमवार की सुबह बीबीसी हिंदी की टीम फिर आपके लिए लेकर आएगी लाइव अपडेट. बीबीसी हिंदी इलाहाबाद के संगम तट से पल-पल की ख़बर आपतक पहुँचागी. फेसबुक पर आप www.facbook.com/bbchindi पर जाकर अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं. ट्विटर पर @bbchindi को फ़ॉलो कीजिए और ताज़ा अपडेट जानिए. आप सभी का बहुत धन्यवाद.

रविवार, 13 जनवरी 2013 21:13:24 IST
सुप्रभात! इहालाबाद के संगम पर मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान के साथ पृथ्वी का सबसे बड़ा धार्मिक मेला शुरू होने जा रहा है. इस मेले में आपका स्वागत है. बीबीसी के संवाददाता आपको मेले से जुड़ी हर गतिविधि से अवगत कराते रहेंगे. बने रहिए हमारे साथ.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 05:25:44 IST
संगम से बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी ने ख़बर दी है कि महानिर्वाणी अखाड़े के साधु संत स्नान के लिए निकल पड़े हैं. उनके स्नान के साथ मेला औपचारिक रुप से शुरु हो जाएगा.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 05:33:59 IST
पुलिस के दस्ते साधु संधों के लिए रास्ता खाली करा रहे हैं. घुड़सवार दस्ते घूम रहे हैं और कमांडो इधर उधर दिख रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 05:34:28 IST
बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मेले की व्ययस्था संभालते दिखाई दे रहे हैं. बीबीसी संवाददाता राम त्रिपाठी के अनुसार दो दर्जन नए आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को भीड़ नियंत्रित करने का प्रशिक्षण भी इस दौरान दिया जा रहा है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 05:37:43 IST
इलाहाबाद के संगम स्थल से पल-पल की अपडेट दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता सुशील झा, रामदत्त त्रिपाठी, गीता पांडे, मोहनलाल शर्मा और विवेक राज.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 05:39:25 IST
नागा साधु जिस रास्ते से स्नान के लिए जा रहे हैं, उसकी सफाई की जा रही है. रास्ते के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए खड़े हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 05:45:05 IST
महानिर्वाणी अखाड़े का जुलूस अब संगम पहुंच रहा है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 05:48:49 IST
बीबीसी संवाददाता सुशील झा ने कुंभ मेले से ये तस्वीर भेजी है. कुंभ मेले में साधु

सोमवार, 14 जनवरी 2013 05:48:52 IST
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी ने खबर दी है कि नागा साधुओं का जुलूस स्नान के लिए संगम पहुंच चुका है. उनके स्नान के साथ महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:01:05 IST
महानिरंजनी और महानिर्वाणी अखाड़ों के साधुओं ने स्नान कर लिया है. इनमें 100 से 150 साधु थे. लेकिन सभी को इंतजार है जूना अखाड़े का, जिसमें तीन से चार हजार साधु बताए जाते हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:06:50 IST
साधुओं का पहला जत्था स्नान कर वापस आ रहा है. हजारों की संख्या में लोग स्नान के लिए पुहंचे हुए हैं. संगम के तट पर मीलों तक लोग ही लोग दिखाई दे रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:17:52 IST
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार अलग अलग अखाड़ों के महामंडलेश्वरों के जुलूस छत्तरियों के साथ आ रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:18:36 IST
मकर संक्रांति के अवसर पर इलाहाबाद के संगम पर खासी ठंड है लेकिन लोगों के हुजूम और उत्साह में शायद ही किसी को उसका अहसास हो रहा है. लोग संगम पर लगातार स्नान कर रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:19:31 IST
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार निरंजनी अखाड़ा स्नान के बाद वापस अपने शिविर में पहुंच गया है. अब घाटों की सफाई होगी और उसके बाद दूसरे साधु संत स्नान के लिए पहुंचेंगे.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:20:26 IST
महानिर्वाणी अखाड़े के संत स्नान कर वापस लौट रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:20:40 IST
महाराजगंज से आए रमेश ने स्नान के बाद बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी से कहा, “मैंने गंगा जी से अपने और अपने परिवार के लिए सुख, शांति और संपत्ति की कामना की है.”

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:27:14 IST
बीबीसी संवाददाता सुशील झा के अनुसार कुछ अखाड़े स्नान कर लौट रहे हैं और अन्य अखाड़े स्नान के लिए आ रहे हैं. आने जाने का एक ही रास्ता है, इसलिए थोड़ी सी अव्यवस्था दिख रही है. हालांकि आने जाने के लिए जगह पर्याप्त है लेकिन पिछली बार की तुलना में थोड़ी सी अफरातफरी दिख रही है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:28:21 IST
बीबीसी संवाददाता सुशील झा ने संगम स्थल से ये नागा साधुओं की ये तस्वीर भेजी… स्नान के लिए जाते नागा साधु

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:30:08 IST
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार लगातार पुलिस की सीटियां सुनाई दे रहे हैं. पुलिसकर्मी लोगों से कह रहे हैं कि वो अखाड़ों के लिए आरक्षित घाटों से हट जाएं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:34:35 IST
महाकुंभ की कवरेज के लिए संगम पर सैकड़ों मीडियाकर्मी भी मौजूद हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:42:08 IST
संगम से बीबीसी संवाददाता की भेजी तस्वीर.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:42:18 IST
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चौतरफा प्रयास कर रही है. घुड़सवार पुलिसकर्मी भी व्यवस्था संभाल रहे हैं, लोग गहरे पानी में न जाएं, इसके लिए पुलिसकर्मी नदी में भी नौकाओं के साथ गश्त कर रहे हैं. साधुओं से लिए निर्धारित घाटों पर आम लोगों को जाने से रोका जा रहा है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:45:48 IST
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी ने खबर दी है कि टिहरी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का प्रवाह बहुत तेज है. लोगों को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए नदी में तट से कुछ दूरी पर बल्लियां लगाई गई हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:46:39 IST
बीबीसी संवाददाता सुशील झा के अनुसार पंचायती अखाड़ा स्नान की प्रतीक्षा कर रहा है. बहुत से नागा साधुओं को भी स्नान का इंतजार है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:56:52 IST
अगर नागा साधुओं के अखाड़ों के बीच अंतर की बात की जाए तो जूना अखाड़े के ज्यादातर साधु हथियार रखते हैं जबकि बाकी नागा साधु हथियार नहीं रखते.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:58:07 IST – – ट्विटर
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी ने खबर दी है कि निरंजनी अखाड़े के साधु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. आगे उनके अनुयायी भगवा झंडे लेकर चल रहे हैं जबकि पीछे साधु संत चल रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 06:58:31 IST
महाकुंभ का मेला संगम तट पर मीलों तक फैला है. कैसा है मेला स्थल और इसका पूरा इंतज़ाम किस तरह किया गया है. मेला स्थल पर एक नज़र डालिए बीबीसी के इस विशेष नक्शे के साथ.

नक्शे में जानिए कैसी है कुंभ की तैयारी
सोमवार, 14 जनवरी 2013 07:03:11 IST
साधु और उनके अनुयायियों का बड़ा जुलूस जो ट्रैक्टरों में सवार हैं. पंचायती अखाड़ा स्नान कर रहा है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 07:06:30 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर – @@sushiljadu
इन अखाड़ों के जुलूसों में भारत के अलग अलग हिस्सों से आईं हजारों महिलाएं अजीब महसूस कर रही हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 07:20:46 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर – @@sushiljadu
बीबीसी संवाददाता सुशील झा ने खबर दी है कि डिवीजनल कमिश्नर और मेले के प्रभारी देवेश चतुर्वेदी सभी अखाड़ों का बारी बारी से स्वागत कर रहे हैं. लोग इंतज़ार कर रहे हैं कि कब जूना अखाड़ा स्नान के लिए पहुँचेगा

सोमवार, 14 जनवरी 2013 07:22:06 IST
बीबीसी संवाददाता मोहन लाल शर्मा के अनुसार संगम तट पर जो शब्द बार बार सुनाई दे रहे हैं वो है.. गंगा मैया की जय. .. आम जनता भी नागा साधुओं के दर्शन करने के लिए आतुर हैं. पैर छूकर आशीर्वाद लेने के लिए होड़ मची है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 07:49:48 IST – Mohanlal Sharma – फ़ेसबुक
बीबीसी हिंदी के फेसबुक पन्ने पर प्रफुल्ल के राय कहते हैं: बीबीसी हिंदी सेवा को मेरा साधुवाद जो कुंभ की इतने जतन से रिपोर्टिंग कर रहा है. सुशील झा, रामदत्त त्रिपाठी, गीता पांडे, मोहनलाल शर्मा और विवेक राज को बहुत बहुत बधाई.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 07:50:26 IST – Prafulla K. Rai – फ़ेसबुक
आईजी आलोक शर्मा ने बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी को बताया कि अभी तक 15 लाख स्नान कर चुके हैं. अभी नागा साधु स्नान कर रहे हैं. आम लोग आम तौर पर दोपहर बाद ही स्नान करेंगे. उनका कहना है कि चूंकि मकर संक्रांति कल तक है इसलिए स्नान का सिलसिला कल तक चलता रहेगा.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:00:20 IST
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार जूना अखाड़े के हजारों से साधु स्नान के लिए ‘हर हर महादेव’ के नारों के साथ संगम में कूद पड़े हैं और वो लोगों की तरफ अपनी मालाएं फेंक रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:01:37 IST
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा के अनुसार ठंड में स्नान के बाद सिर्फ एक ही रास्ता बचता है और वो है चाय.. यहां आपको चाय की दुकान खोजने की जरुरत नही है. चाय वाला आपके पास खुद आ जाएगा. पर स्नान कीजिए तो सही.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:02:32 IST – Mohanlal Sharma – फ़ेसबुक
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार इस बार कुम्भ 55 दिनों का होगा. वर्ष 2001 का कुंभ 44 दिनों का था.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:07:44 IST
सीधे कुंभ से तस्वीर. स्नान के लिए जाते हुए जूना अखाड़े के साधु.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:07:59 IST
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी स्नान के लिए पहुंचे हैं. कुभ में महामंडलेश्वरों का स्नान बहुत महत्व रखता है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:15:29 IST
कुंभ का मेला सज गया है तो वहाँ तरह तरह के दृश्य दिखाए दे रहे हैं…देखिए कुछ दिलचस्प तस्वीरें…

सज गया है आस्था का मेला
सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:30:10 IST
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी ने खबर दी है कि जूना अखाड़े में बहुत से विदेशी साधु भी हैं जो स्नान के लिए संगम पर पहुंचे हैं. इन विदेशी साधुओं में महिला और पुरूष शामिल हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:30:30 IST
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार जूना अखाड़े के साधु अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. संगम पर किसी के हाथ में तलवार है तो कोई त्रिशूल लिए हुए हैं जबकि किसी ने दंड ही उठा रखा है. ये साधु बड़ी संख्या में झंडे लिए हुए हैं और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगा रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:31:11 IST
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवेधशानंद गिरी भी स्नान के लिए पहुंचे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:31:31 IST
बीबीसी संवाददाता मोहन लाल शर्मा के अनुसार जैसे जैसे मेला परिसर में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. लाउडस्पीकर पर लोगों के बिछड़ने की सूचनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. मेले में व्यवस्था है कि अगर किसी का कोई प्रिय बिछड़ गया है तो वो सूचना प्रसारित करा सकता है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:32:24 IST – Mohanlal Sharma – फ़ेसबुक
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार महाकुंभ मीडिया का भी महाकुंभ बन गया है. संगम पर हजारों मीडियाकर्मियों का जमावड़ा है. फ़ोटोग्राफ़र स्नान करते हुए लोगों की तस्वीरें भी खींच रहे हैं जबकि इसकी मनाही है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:35:01 IST
बीबीसी संवाददाता गीता पांडे के अनुसार भभूत में लिपटे नागा साधुओं का संगम पर आना जारी है और स्नान विविधवत तरीके से चल रहा है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:35:12 IST – गीता पांडे , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर – @@geetapandey
यूं तो मेला प्रशासन ने काफी तादाद में पुरुष शौचालयों की व्यवस्था की है, लेकिन इनकी बजाय तमाम लोग खुले में ही शौच कर रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:49:04 IST – Mohanlal Sharma – फ़ेसबुक
बीबीसी संवादाता मोहनलाल शर्मा के अनुसार मकर संक्रति के दिन खिचड़ी दान की जाती है. मेले में खिचड़ी देने और लेने वालों की कोई कमी नही. आम लोग थैलों में खिचड़ी भर भर कर लाए है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:50:01 IST – – फ़ेसबुक
स्नान के लिए जाते हुए जूना अखाड़े के साधु.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:50:05 IST
बीबीसी संवाददाता सुशील झा ने खबर दी है कि महानिर्वाणी, पंचायती अखाड़ा और जूना का स्नान हो गया..कुछ बाबा लोग नहा के ठंडा में ठिठुर रहे थे लेकिन अधिकतर टाइट एकदम….गंगा से निकलते ही राख लपेटने लगे….अब बाकी अखाड़े दिन भर स्नान करते रहेंगे. दूसरे घाटों पर लोगों का तांता लगा हुआ है नहाने और पूजा पाठ का.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 08:52:43 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा को एक रोती हुई महिला ने बताया कि उसका गमछा चोरी हो गया है, उसमें 60 रुपए थे अब वो कैसे घर जाए?

सोमवार, 14 जनवरी 2013 09:08:40 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता – फ़ेसबुक
बीबीसी हिंदी के फेसबुक पन्ने पर आशुतोष पांडे लिखते हैं कि कुम्भ 2013 का सजीव प्रसारण बीबीसी पर देख मन प्रफुल्लित हो गया… आस्था के साथ संस्कारों के पुनर्स्थापन का प्रयास भी इस कुम्भ में हो..

सोमवार, 14 जनवरी 2013 09:18:44 IST – Ashutosh Pandey – फ़ेसबुक
अब भी संगम पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. स्नान के लिए दो मिनट का समय तय है. प्रशासन लोगों से कह रहा है कि स्नान करके वो तुरंत बाहर निकले ताकि वहां भीड़ न लगे.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 09:35:07 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता
बीबीसी हिंदी के फेसबुक पन्ने पर हमारे पाठक अरविंद के विश्वकर्मा लिखते हैं कि महाकुंभ के पवित्र अवसर पर पावन नगरी में आए लोगों का जमावड़ा अपने आप में एक आस्था-विश्वास को बढ़ा देता है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 09:44:43 IST – Arvind K Vishwakarma – फ़ेसबुक
बीबीसी संवाददाता मोहन लाल शर्मा के अनुसार जिन लोगों को स्नान के बाद ठंड लग जाती है या अन्य वजह से जिनकी तबीयत खराब हो जाती है, उन्हें मेला प्रशासन की तरफ से एंबुलेंस की सुविधा महैया कराई जा रही है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 09:50:51 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता
जहाँ आज उत्तर भारत मकर संक्रांति पर डुबकी लगा रहा है, हम लोग यहाँ दक्षिण भारत में पोंगल मना रहे हैं. लोगों ने नए कपड़े पहने हैं, घरों के बाहर रंगोली सजी है. लगता है आज पूरा भारतवर्ष उत्सव मन रहा है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 10:09:07 IST – कुमार संदीप – फ़ेसबुक
आईजी आलोक शर्मा ने बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी को बताया कि आज 35 लाख लोगों के स्नान करने की उम्मीद है. स्नान स्थल पर एक समय में अधिकतम दस लाख लोगों को ही संभाला जा सकता है. ऐसे में बाकी लोगों को प्रशासन बाहर ही रोक लेता है और जब घाट पर मौजूद लोग स्नान कर लेते हैं, तभी अन्य लोगों को आने दिया जाता है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 10:12:17 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार मकर संक्रांति का मुहूर्त दोपहर को है. ऐसे में अपने परिवारों के साथ आए श्रद्धालुओं के तभी भारी संख्या में स्नान करने की संभावना है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 10:25:00 IST
बीबीसी संवाददाता सुशील झा के अनुसार जूना अखाड़े के बाद अब अन्य अखाड़े स्नान के लिए आएंगे लेकिन उनमें मीडिया की ज्यादा दिलचस्पी नहीं है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 10:25:37 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर – @@sushiljadu
बीबीसी हिंदी के फेसबुक पन्ने पर हमारे पाठक नवल जोशी लिखते हैं कि इतनी गरीबी और कठिन जिंदगी के बावजूद यह बात हैरत से भर देती है कि आम लोगों में अमृत तत्व (जो मरता नहीं,अविनाशी है)के प्रति इतनी चेतना है, उत्कंठा है. इससे पता चलता है कि यहॉ के आम जनमानस ने मानसिक विकास के किन चरम बिन्दुओं को छुआ है. लेकिन यह भी सच है कि पाखण्ड और आडम्बर की राख इतनी छाई हुई है कि हमारी चेतना के सूर्य का तेज,चमक और आभा इसको अभी तक भेद नहीं सकी है. यह एक चुनौती है, लेकिन जनमानस की चेतना वाकई अतुल्य भारत!

सोमवार, 14 जनवरी 2013 10:28:30 IST – Naval Joshi – फ़ेसबुक
बीबीसी संवाददाता मोहन लाल शर्मा के अनुसार शाही स्नान के लिए झांकियों के साथ गए अखाड़े अब वापस लौट रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 10:29:31 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता
बीबीसी संवाददाता मोहन लाल शर्मा का कहना है कि मेला परिसर में बहुत से व्यावसायिक पंडाल भी लगे हैं. इनमें डिटर्जेंट पाउडर से लेकर तेलों तक के पंडाल शामिल हैं. यहां भारतीय रिजर्व बैंक का भी पंडाल लगा है जिसका मकसद लोगों को वित्तीय मामलों के बारे में जागरुक बनाना है. लाखों लोगों के एक स्थान पर इकट्ठा होने का लाभ सब उठाना चाहते हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 10:50:33 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता
जैसे-जैसे कुहरा छँट रहा है, स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. वैसे भी दोपहर बाद भीड़ ज्यादा बढ़ने की संभावना है क्योंकि मकर संक्रांति में स्नान का मुहूर्त तभी है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 10:51:41 IST
प्रशासन चाक चौबंद. बार बार सूचना दी जा रही है कि लोग रेलवे टिकट कुंभ स्थल पर बने काउंटर से ले सकते हैं ताकि जंक्शन पर भीड़ न हो.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 10:54:20 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर – @@sushiljadu
कुंभ मेला, इलाहाबाद जा रही हूं. मेरे माता पिता भी मेरे साथ हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 10:54:49 IST – शिल्पा शट्टी, अभिनेत्री – ट्विटर
बीबीसी संवाददाता गीता पांडे के अनुसार एक बच्चा हिंदू देवता का रूप बना कर सड़क किनारे बैठा है और आने जाने वाले लोग उसे एक-एक रुपये के सिक्के दे रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 11:13:16 IST
सबसे उम्रदराज संत हरिद्वार के स्वामी गोपालानंद स्नान कर रहे हैं. ये उनका 12वां कुंभ स्नान है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 11:13:44 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से
अगर आप स्नान के बाद संगम के जल को अपने साथ ले जाना चाहें तो उसकी व्यवस्था भी है. बोतल बेचने वाली न जाने कितनी दुकानें यहां हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 11:16:08 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता
बीबीसी हिंदी के फेसबुक के पन्ने पर गणेश बेरवाल लिखते हैं कि कुंभ भारतीय जनता को मूर्ख और अंधविश्वासी बनाने का अच्छा कारखाना है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 11:19:05 IST – गणेश बेरवाल – फ़ेसबुक
दूर-दराज से आए ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं जो महीने भर तक यही बसेंगे. उनके खाना बनाने के लिए यहां मिट्टी के चूल्हे भी बिक रहे हैं. महीने भर यहां रहने वाले अधिकांश लोग इन्हीं चूल्हों का इस्तेमाल करेंगे और खाना बनाने के लिए या तो उपलों या फिर लकड़ी का इस्तेमाल करेंगे.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 11:31:17 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक
बीबीसी हिंदी के फेसबुक पन्ने पर मूलचंद गौतम कहते हैं, धर्म और संस्कृति पर कुंभ में पहले गंभीर चर्चाएं होती थीं -अब तो खानापूर्ति भर है. कुंभ आस्थापर्व है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 11:32:03 IST – मूलचंद गौतम – फ़ेसबुक
मीडिया के दोपहिया वाहनों को पास के साथ मेला क्षेत्र में आने दिया जा रहा है. कारों को अभी भी मेला में आने की अनुमति नहीं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 11:32:45 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर – @@sushiljadu
ये एक बाबा हैं…घट वाले बाबा…बाबा को फोटो खिंचाने का बहुत शौक है..कैमरा देखते ही पहुंच गए.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 11:47:10 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर – @@sushiljadu
ये हैं….singing beggars…गाना गा गाकर भिक्षाटन करने वालों का समूह…ऐसे कई समूह भिक्षा के लिए घूम रहे थे….कोई अकेला नहीं..एक साथ और भी वो गीत गाते हुए….और कुछ तो सचमुच अच्छा गा रहे थे….

सोमवार, 14 जनवरी 2013 11:48:03 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – फ़ेसबुक
इस बार नागा साधुओं और खासकर जूना अखाड़े के नागा साधुओं का अंदाज बदला बदला है. मीडिया के प्रति वो बहुत ही दोस्ताना अंदाज में पेश आ रहे हैं. जहां मीडिया है, वो उसकी तरफ खिंच रहे हैं, फोटो खिंचा रहे हैं, जबकि पहले वो फोटो खींचे जाने पर नाराज हो जाया करता थे, इसलिए जब जूना अखाड़ा स्नान के लिए पहुंचा तो प्रशासन ने मीडियाकर्मियों को चेतावनी दी कि वे अपने कैमरे अंदर रख लें क्योंकि वे तोड़े जा सकते हैं. लेकिन नागा साधुओं का बदला हुआ रवैया दिखा. वो तस्वीर भी खिंचा रहे हैं और खुद अपने कैमरों से भी तस्वीरें खींच रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 11:51:33 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से
बीबीसी हिंदी के फेसबुक पन्ने पर पंकज कुमार कुशवाहा लिखते हैं कि महांकुभ जैसे आयोजन बकवास हैं, महंत सफारी कार में चलते हैं, साधु चांदी के हौदे में चलते हैं, ये साधु के नाम पर कलंक हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 11:52:25 IST – पंकज कुमार कुशवाहा – फ़ेसबुक
बीबीसी हिंदी के फेसबुक पन्ने पर जिबान मिश्रा लिखते हैं, यह असल में एक अखिल भारतीय पर्व है जिसमे हर एक प्रांत के लोग शामिल होते हैं. कुंभ मेलों में पूर्ण कुंभ और उसमे भी इलाहाबाद के कुंभ का विशिष्ट स्थान है. मैं पिछले कई दिनों से बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पढ़ रहा हूँ और मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं वहाँ खुद मौजूद हूँ. धन्यवाद

सोमवार, 14 जनवरी 2013 12:26:54 IST – जिबान मिश्रा – फ़ेसबुक
बीबीसी संवाददाता गीता पांडे के अनुसार खोया पाया शिविर में बहुत से लोग अपने रिश्तेदारों से मिल जाते हैं, लेकिन कुछ इंतजार कर रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 12:32:10 IST – @geetapandey – ट्विटर
भारत डुबकी लगाता है और इंडिया गोल्डन ग्लोब दखता है. कुंभ भारत का गोल्डन ग्लोब है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 12:32:45 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर
कुंभ में भारत डुबकी लगाता है इंडिया नहीं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 12:32:54 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर
सुबह जो श्रद्धालु स्नान करने आए थे वो अब वापस लौट रहे हैं. लेकिन नए श्रद्धालु स्नान के लिए जा रहे हैं. रास्ते पर एक तरफ जाने वालों की कतार है तो दूसरा तरफ आने वालों की.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 12:33:26 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता
बीबीसी संवाददाता सुशील झा की टिप्पणी के जवाब में हीरामन तिवारी लिखते हैं : इंडिया भी (डुबकी) लगाता है, सुशीलजी! ख़ूब डुबकियाँ लगाता है, स्वीकार भले न करे. जाएगा कहाँ इंडिया, यहाँ डुबकी नहीं लगाएगा तो?

सोमवार, 14 जनवरी 2013 13:05:21 IST – @heeraman98 – ट्विटर
बीबीसी संवाददाता मोहन लाल शर्मा ने मेले स्थल से ये तस्वीर भेजी है

सोमवार, 14 जनवरी 2013 13:17:51 IST
कुंभ की व्यवस्था पर हवाई निगरानी भी रखी जा रही है. संगम के ऊपर से गुज़रता एक हेलीकॉप्टर.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 13:19:41 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से
बीबीसी हिंदी के फेसबुक पन्ने पर हमारे पाठक सूरज राजपूत (कुवैत से) लिखते हैं कि मेले का हाल दिखाने और सुनाने के लिए बीबीसी का धन्यवाद, जिसकी वजह से हम यहां विदेश में होने के बावजूद संगम के अनुभव को महसूस कर पा रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 13:28:46 IST – सूरज राजपूत – फ़ेसबुक
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अरुण कुमार का कहना है कि अच्छे मौसम के कारण मेला परिसर में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है. सभी घाटों पर स्नान सुगम तरीके से चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस लोगों से कह रही है कि स्नान करने के बाद तुरंत घाट छोड़ दें ताकि अन्य लोग वहां आ सकें.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 13:33:22 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से – ट्विटर
शाही स्नान का आखिरी चरण चल रहा है. उदासीन अखाड़ा का स्नान चल रहा है. इसके बाद अखाड़ों का स्नान ख़त्म हो जाएगा.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 13:37:13 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से – ट्विटर
बीबीसी हिंदी के फेसबुक पन्ने पर विनोद द्विवेदी कहते हैं कि फेसबुक पर कुछ लोग कह रहे हैं कि कुंभ बकवास है, लोगों को मुर्ख बनाने का तरीका है. लेकिन मैं ये नहीं समझ पा रहा हूं कि क्या ये लोग तर्क के आधार पर बोल रहे हैं या फिर कहने भर के लिए कह रहे हैं.कुंभ में वही लोग हैं जिन्होंने भारतीय संस्कृति को बनाए रखा है. हमारे बीच में ही ऐसे लोग हैं जो अपनी संस्कृति को बुरा कहते हैं और दूसरों की संस्कृति को अच्छा बताते हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 13:45:47 IST – विनोद द्विवेदी – फ़ेसबुक
बीबीसी हिंदी के फेसबुक पन्ने पर हमारे पाठक आशुतोष पांडे लिखते हैं कि प्रयाग में 35 लाख श्रद्धालु डूबकी लगाएंगें और बीबीसी तो करोड़ों को सजीव प्रसारण दिखा कर इस महाकुंभ में डुबकी लगवा रहा है… बीबीसी टीम को सादर धन्यवाद.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 13:47:00 IST – आशुतोष पांडे – फ़ेसबुक
बाकी सब तो ठीक है, पर आज शायद खिचडी खाने को नही मिलेगी.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 13:57:58 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से – ट्विटर
ये तस्वीर मेला स्थल से भेजी है बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी ने. इसमें अखाड़ों में शामिल विदेशी साध्वियों को देखा जा सकता है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 14:04:35 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अरुण कुमार का कहना है कि मेला स्थल की निगरानी में सेना और वायुसेना की मदद भी ली जा रही है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 14:15:36 IST – रामदत्त त्रिपाठी , बीबीसी संवाददाता, संगम नगरी, इलाहबाद से – ट्विटर
सबसे ज्यादा भीड़ मेला स्थल पर एक कचौड़ी वाले की दुकान पर है. कम से कम सौ लोगो से ज्यादा की कतार. इसके बाद दूसरा नंबर चाट के ठेलों का है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 14:21:36 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता – फ़ेसबुक
बीबीसी हिंदी के फेसबुक पन्ने पर हमारे पाठक विनोद उनियाल लिखते हैं: आज लगता है कि मानो संपूर्ण विश्व माँ गंगा से मिलने को आतुर है और दुनिया बिना किसी बुलावे के आ रही है! मैं यहां पुणे में अपने ऑफिस से ही गंगा स्नान का सजीव दर्शन बीबीसी के माध्यम से कर पा रहा हूँ! बीबीसी को मेरा सादर धन्यवाद!

सोमवार, 14 जनवरी 2013 14:32:54 IST – विनोद उनियाल – फ़ेसबुक
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी संगम पर हैं और मकर संक्रांति पर हो रहे स्नान की खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 14:53:59 IST
आखिरकार पहुंच गए.. ईश्वर महान है.. त्रिवेणी की तरफ जा रहे हैं.. बहुत उत्साहित हूं..

सोमवार, 14 जनवरी 2013 15:03:24 IST – शिल्पा शेट्टी, अभिनेत्री – ट्विटर
शाही स्नान समाप्त हो गया है और सभी अखाड़े वापस अपने शिविरों में पहुंच गए हैं. अब आम लोगों के स्नान का सिलसिला चल रहा है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 15:03:57 IST – सुशील झा , बीबीसी संवाददाता, इलाहाबाद – ट्विटर
बीबीसी संवाददाता गीता पांडे के अनुसार पुलिस अधिकारी आरकेएस राठौड़ ने बताया है कि अभी तक 40 लाख लोग स्नान कर चुके हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 15:08:34 IST – गीता पांडे, बीबीसी संवाददाता – ट्विटर
बीबीसी संवाददाता सुशील झा का कहना है कि स्नान सूरज ढलने तक चलता रहेगा. पहला शाही स्नान शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के बाद अखाड़े ख़ुश हैं और मेला प्रबंधन संभाल रहे लोगों के चेहरे पर राहत दिख रही है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 15:41:30 IST
कुंभ में कौन आता है , इस बात का अगर विश्लेषण किया जाए तो पाएंगे कि यहाँ अधिकांश लोग वो आ रहे हैं, जो गांव देहात के ग़रीब या फिर मध्यम वर्ग के लोग है, जो बिना किसी कष्ट की परवाह किए आ जाते है. लेकिन शहरी उच्च वर्ग को खोजना मुश्किल है.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 15:49:09 IST – मोहन लाल शर्मा , बीबीसी संवाददाता – फ़ेसबुक
बीबीसी संवाददाता मोहन लाल शर्मा कहते हैं कि सुबह उन्होंने सोचा था कि जितने लोग कुंभ में आ रहे है, उनकी गिनती करेंगे पर गिनती को छोड़ना पड़ा. अब उन्हें समझ में आ गया कि क्यों इसे महाकुंभ कहते हैं.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 15:51:25 IST
बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी का कहना है कि कुंभ का रंग आज मकर संक्रांति से जमना शुरू हुआ है लेकिन बहुत से साधु संत माघ महीना शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं. लाखों कल्पवासी और उनके परिवार इष्ट मित्र भी पौष पूर्णिमा 27 जनवरी से आएंगे. इसलिए कुम्भ का असली और विराट रूप दस फरवरी मौनी अमावस्या को ही देखने को मिलेगा.

सोमवार, 14 जनवरी 2013 16:04:17 IST
मकर संक्रांति के स्नान के साथ शुरु हुआ दिन अब ढलने वाला है. लोग अब भी संगम पर डुबकियाँ लगा रहे हैं. ये अंधेरा होने तक जारी रहेगा. बीबीसी हिंदी के संवाददाताओं रामदत्त त्रिपाठी, सुशील झा और मोहनलाल अब आपसे विदा चाहते हैं.

कुंभ के दौरान हम www.bbchindi.com पर आपको विशेष सामग्री लगातार उपलब्ध करवाते रहेंगे. ये सामग्री हमारे फ़ेसबुक पेज www.facebook.com/bbchindi और हमारे ट्विटर @BBChindi पर भी आपको मिलती रहेगी.

 

https://www.bbc.com/hindi/mobile/india/2013/01/130113_mahakumbh_livetext_pp.shtml